बांदा, जुलाई 3 -- बांदा। संवाददाता एक महिला ने पहले पूना गए पति से फोन पर बात की। इसके बाद दूसरे से काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान हुए विवाद के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बदौसा थाना क्षेत्र के कुल्लूखेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय दीपा पत्नी अनिल कुमार ने मंगलवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। बेटी काजल ने मां को उल्टियां करते देखा तो जानकारी बाबा को दी। परिजन उसे पीएचसी बिसंडा लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने एंबुलेंस को कॉल की पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस पर प्राइवेट वाहन से लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देवर सौरभ ने बताया कि दीपा का पति एक माह पहले पूना चला गया था। मंगलवार सुबह पहले पत...