आगरा, नवम्बर 13 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लड़ामदा में पति के नाजायज रिश्ते के विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाना जगदीशपुरा में तहरीर देकर पड़ोस की दो महिला एवं एक पुरुष पर हमला करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति के पड़ोसन के साथ नाजायज़ संबंध हैं। इसी कारण पति ने उसे घर से निकालने की साज़िश रची। पड़ोसन से झगड़ा करवाया। पीड़िता ने बताया कि घटना 10 नवंबर शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। पीड़िता का आरोप है आरोपितों ने उसे मोहल्ले में न रहने देने की भी धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...