मैनपुरी, जुलाई 5 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी और पति के दोस्त पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। कहा कि पति का दोस्त अक्सर उसके घर आता है। घटना वाले दिन पति बाहर था। इसका फायदा उठाकर वह घर में घुस आया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसका पति वारदाना बेचने का काम करता है। पति का दोस्त भी यही काम करता है जिसके चलते वह घर भी आता जाता है। तीन जुलाई की रात 9:30 बजे उसका पति काम से बाहर गया था। बच्चे ऊपर कमरे में सो रहे थे। तभी पति का दोस्त घर में आ गया और पति के बारे में पूछने लगा। आरोपी ने पीने के लिए पानी मांगा तो वह पानी लेने किचिन में चली ...