गंगापार, मई 26 -- उरुवा विकास खंड के अंतर्गत रामनगर बाजार में वट सावित्री के अवसर पर महिलाओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की। व्रती महिलाओं ने परंपरागत विधि-विधान से व्रत का पालन करते हुए वट वृक्ष की परिक्रमा की और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। सोमवार को सुबह से ही वट सावित्री की व्रती महिलाएं सज-धज कर गांव के पंचायत भवन पर वट वृक्ष के पास एकत्रित हुईं। सुहागन महिलाओं ने सिर पर पूजा की थाली सजाकर, लाल चूड़ी, बिंदी और वस्त्र धारण कर वट वृक्ष की पूजा की। इस दौरान उन्होंने सावित्री और सत्यवान की कथा का श्रवण किया और धागा बांधकर वट वृक्ष की परिक्रमा की। पूजा के बाद प्रसाद वितरण के साथ महिलाओं ने एक-दूसरे को व्रत की शुभकामनाएं दीं। जिस वट वृक्ष की पूजा अर्चना की गई उसके चबूतरे को एक दिन पूर्व प्रधान प्रतिनिधि नीरज सि...