कटिहार, जून 25 -- मनसाही,एक संवाददाता मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने सास ससुर पर पति के दिल्ली चले जाने के बाद मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी शादी प्रेम प्रसंग में पिछले साल दिसंबर माह में हुई थी। पंचायत से शादी का कागजात बनने के बाद वह अपने पति के साथ अपने ससुराल में रहने आ गए थे। जब उनके पति काम करने के लिए दिल्ली गए तब उनके सास ससुर ने उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया। पीड़ित ने मनसाही थाने को लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...