शाहजहांपुर, जून 16 -- यूपी के शाहजहांपुर जिले के बरनई गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला इस कदर परेशान हो गई कि उसने अपना बसा बसाया घर उजाड़ने की ठान ली। महिला ने पति के तानों से परिशान होकर पहले आठ साल के बेटे को जहर दे दिया। इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की जब हालत बिगड़ी तो ग्रामीणों ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बरनई गांव निवासी सूरज खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके परिवार में पत्नी पूजा और दो बेटे, दस वर्षीय सिद्धांत और आठ वर्षीय आयुष हैं। पड़ोसियों के मुताबिक, पूजा और सूरज के बीच कुछ समय से बच्चों की तबीयत और इलाज के खर्च को लेकर विवाद चल रहा था। सूरज अक्सर पत्न...