संवाददाता, अप्रैल 14 -- Husband-Wife Story: यूपी के कन्नौज से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक को तालिबानी सजा देने जैसी शर्मनाक घटना सामने आई है। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव में दिल्ली से घर लौटे युवक को उसकी पत्नी, सास और साले ने बंधक बनाकर पिटाई की। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराया। पीड़ित की तहरीर पर तीनों पर केस दर्ज किया। कन्‍नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार ने बताया, वह दिल्ली में नौकरी करता है। 12 अप्रैल को वह दिल्ली से अपने घर पहुंचा। उसकी पत्नी पप्पी, साले संतोष और सास रामबेटी ने घर पहुंचते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। पत्‍नी और उसके मायकेवालों का ये रुख देखकर ब्रजेश हैरान रह गया। यह भी पढ़ें- दरोगा का कारनामा, चोर की जगह वारंट जारी करने ...