सिद्धार्थ, सितम्बर 7 -- तुलसियापुर, हिन्दुस्तान संवाद। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर शुक्रवार की रात आधा दर्जन नकाबपोश चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस कर पति के गले पर चाकू रखकर और पत्नी के सिर पर वार कर सोने का मंगलसूत्र, कील, मक्की एवं 45 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के सेहुड़ा गांव निवासी सूरज यादव पुत्र पल्टू यादव तुलसियापुर चौराहे पर फास्ट फूड का दुकान चलाते हैं। दुकान में ही ऊपर परिवार सहित रहते हैं। शुक्रवार की रात आधा दर्जन की संख्या में चोर छत के रास्ते उनके दरवाजे के बगल से दो ईंट निकाल कर अंदर से दरवाजे की सिटकनी खोलकर घर में घुसकर उनके गले पर चाकू रख कर पत्नी लक्ष्मी के सिर पर किसी चीज से वार ...