लखनऊ, अगस्त 12 -- मड़ियांव में एक युवक की खुदकुशी में पुलिस ने सोमवार को उसकी पत्नी शालू सहित ससुराल के छह अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। मड़ियांव के प्रीतीनगर निवासी अभिषेक गुप्ता ने 10 अगस्त को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। अभिषेक के पिता रामसरन ने कहा कि बेटे का बीकेटी के साढ़ामऊ निवासी शालू गुप्ता से प्रेम प्रसंग था। जुलाई में अभिषेक ने शालू से मंदिर में शादी कर ली थी। शादी में शालू की बुआ सोनी, मां, पिता लल्लन, मामा संजय, छोटे मामा हर्षित व मामी शामिल हुई थीं। शादी के बाद से शालू मायके में रह रही है। आरोप है जब रामसरन ने समधी लल्लन से शालू की विदाई की बात की तो वह टरकाता रहा। इससे अभिषेक डिप्रेशन में आ गया। इस दौरान 10 अगस्त को अभिषेक को पता चला कि शालू किसी और से बात करती है। इसपर अभिषेक ने पत्न...