धनबाद, जून 18 -- धनबाद। गांधी रोड सरकारी कुआंकी रहने वाली रूबी दास ने अपने पति राजेश दास पर दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने धनसार थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि उसका पति नशा करता है और पूरे दिन जुआ खेलता है। वह अक्सर दहेज के लिए गाली-गलौज कर उनके बच्चों व उससे मारपीट करता रहता है। कुछ बोलने पर चाकू से मारने पर उतारू हो जाता है। घर चलाने के लिए न चाहते हुए भी पुराना बाजार स्थित एक दुकान में काम करने लगी। फिर वह शक कर उससे रोज गाली-गलौज व मारपीट करता है। बताया कि मंगलवार को घर मे चाय बना रही थी तभी वह जान मारने की नीयत से मुझे मारपीट कर गला दबाने लगा। यह देख मेरे बच्चे बीच में आ गए। किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी। रूबी के खिलाफ पर धनसार थाने में राजेश दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी ह...