उरई, जून 3 -- कोंच, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने पति के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट न होकर हंगामा किया। और कहा कि उसका पति व ससुर उसका जीना दुश्वार कर रहे हैं। उसने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति पर कार्यवाही न होने से नाराज होकर कोतवाली के बाहर मंगलवार दोपहर हंगामा किया। और कहा कि उसने सोमवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया था कि उसके पति ने उसके ब्यूटी पार्लर में घुसकर तोड़फोड़ रते हुए उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की थी और ब्यूटी पार्लर के अंदर रखे पांच हजार रुपए और मंगलसूत्र छीनकर पति फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने पति के खिलाफ जो कार्रवाई की है उससे वो संतुष्ट नहीं है।इस मामले में कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय का कहना कि महिला के पति के खिला...