मेरठ, नवम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के मेरठ में इसी साल मार्च में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाली सौरभ की पत्नी मुस्कान की क्रूर कहानी में अब एक नया अध्याय जुड़ गया है। पति के टुकड़े कर शव को नीले ड्रम में छिपाकर ऊपर से सीमेंट का घोल डालने वाली मुस्कान ने जेल में ही एक बेटी को जन्म दिया है। जेल में बेटी के जन्म ने एक बार फिर 'ड्रम वाली मुस्कान' की खौफनाक कहानी को सुर्खियों में ला दिया है। अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। जहां मुस्कान अपने पति सौरभ के साथ रहती थी। विदेश में नौकरी करने वाला सौरभ बेटी के जन्मदिन पर मार्च में होली से ठीक पहले घर आया था। इसी दौरान मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलक...