शामली, जुलाई 15 -- क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी विवाहिता समीना ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति हारून काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। पति की गैर मौजूदगी में तीन दिन पहले एक युवक बाइक पर उसके घर आया और उसके पति का एक्सीडेंट होना बताया। वह उसके साथ बाइक पर चल दी। आरोप है कि रास्ते में डूढार मार्ग पर बाइक को रोक लिया,जहां पहले से ही एक युवक खड़ा हुआ था। आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने एक नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...