मुंगेर, जून 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना शुक्रवार को सामने आयी। जब पुलिस के साथ मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल पहुंची बेनीगीर निवासी मो. मुस्तफा आलम की पत्नी 27 वर्षीय साइन परवीन ने बताया कि उसके पति के इशारे पर 9 दिन पूर्व 3 बच्चों के साथ उसे अगवा कर किसी दूसरी जगह पर नजरबंद कर रख दिया गया था। पुलिस द्वारा उसके पति पर दबिश दिए जाने पर गुरूवार को कुछ अज्ञात लोग उसे कार से लेकर आए और भागलपुर स्टेशन के समीप तीनों बच्चों के साथ उसे छोड़ दिया। इसके बाद वह अपने मायका बाखरपुर पहुंची। साइन ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करने वाले मो. मुस्तफा से हुई थी। शादी में 20 लाख नगद व गाड़ी भी उसके स्वर्गीय पिता ने दी थी। शादी के बाद उसे 03 बच्चे भी हैं। अब उसका पति चार चक्का गाड़ी ...