भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बुधवार को दोपहर में एक महिला जोगसर थाना पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि कचहरी चौक से उसके पति को कुछ अज्ञात लोगों ने उठा लिया है। पति को बाइक पर बिठाकर वे चले गए हैं। जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि उसके पति विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वह जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। कुछ ही घंटे बाद भागलपुर पुलिस ने विकास की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस रिलीज भी जारी कर दिया। पड़ोसी से झगड़ा होने पर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा था अपराधी विकास की पत्नी ने जोगसर पुलिस को बताया था कि मंगलवार की रात को पड़ोसी से उन लोगों का झगड़ा हुआ था। उसने बताया कि वह पति के साथ बुधवार की सुबह दस बजे कचहरी चौक पहुंची थी। वकील से आवेदन लिखवा कर एसएसपी से लिखित शिकायत करने वाली थी। उसने बताया कि वकील के पास जाने...