मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- नगर निवासी एक महिला के साथ मुरादाबाद के शख्स ने परिवारजनों की मदद से साजिश करते हुए स्वयं को कुंवारा बताकर शादी कर ली जबकि वह तीन पत्नियों को पहले तलाक दे चुका था। अत्याचार से परेशान पीड़ित महिला को उसकी बहन ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली और पति ने उसके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया कि वह घर से निकलकर बागपत पहुंच गई। महिला की बहन ने मुरादाबाद निवासी अपने बहनोई और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मुंडो कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपनी बहन की शादी मुरादाबाद के एक शख्स से की लेकिन दोनों बहनों के साथ धोखा किया गया। तीन शादियां करके उन्हें तलाक दे चुका शख्स स्वयं को कुंवारा बताकर महिला को दुल्हन बना कर ले गया और बाद में उसके ऊपर इतने अत्याचार किए कि महिला वापस अपनी बहन के घर आ गई। पंचा...