आगरा, अक्टूबर 24 -- पति की हत्या समेत अन्य में आरोपित महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा। सीजेएम मृत्यंजय श्रीवास्तव ने आरोपिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष सिकंदरा को दिए हैं। जनपद न्यायालय से रिटायर स्टेनो रमन कुमार तिवारी निवासी शिवलिंग कॉलोनी थाना सिकंदरा ने अधिवक्ता चौधरी समीर के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसके पुत्र आशीष तिवारी ने गैर जाति की युवती से तीन मई 2022 को प्रेम विवाह किया था। वादी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रेम विवाह के कुछ दिन बाद ही पुत्रवधू उसके पुत्र और परिजनों को परेशान करने लगी। वह आए दिन झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। चार सितंबर 25 को वादी के पुत्र से गाली गलौज की। रात में पुत्रवधू ने आवाज लगा बताया कि आशीष तिवारी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। कमरे में ...