बागपत, अक्टूबर 19 -- नगर के सत्यवीर उर्फ कल्लू हत्या में फरार चल रही उसकी पत्नी को पुलिस ने 11 साल बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नगर की चौधरान पट्टी में 25 दिसंबर 2014 को सत्यवीर उर्फ कल्लू की उसके ही घर गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी हत्या शामली जिले के नाला गांव निवासी विक्की व कुरमाली गांव के सर्वेश उर्फ मंगल ने की थी। बड़ौत पुलिस ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में कई और लोगों के नाम सामने आए थे, लेकिन पुलिस ने मामला बंद कर दिया। इसके बाद मृतक की मां बोहती ने बेटे के सभी हत्यारोपियों को जेल भिजवाने के लिए फाइल री-ओपन करने की मांग की। तत्कालीन आईजी के निर्देश पर फाइल खोली गई और मामले की जांच मेरठ क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। क्राइम ब्रांच की मैराथन जांच के बा...