भोपाल, मई 29 -- सेशन कोर्ट द्वारा पति की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पाई महिला ने फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट में अपने बचाव में जज के सामने वह खुद तर्क पेश कर रही थी। 60 साल की महिला का तर्क सुनकर जज साहब भी चौंक गए। जज ने महिला को जमानत दे दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 60 साल की एक महिला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज को जले हुए निशानों के विभिन्न प्रकारों के बारे में बता रही है। दरअसल, जज ने महिला से कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली के झटके से उसके पति की मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खंडन करते हुए महिला ने काफी डिटेल के साथ जलने के प्रकारों का वर्णन किया। इस पर जज ने पूछा कि क्या वह प्रोफेसर हैं। महिला ने जवाब दिया कि वह रसायन विज्ञान की प्रोफेसर हुआ करती थी...