लखीमपुरखीरी, जनवरी 5 -- कस्बा में एक विवाहिता ने प्यार में रोड़ा बन रहे अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। भांजे ने लंबे संघर्ष के बाद मामी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। घटना के चार माह बाद पुलिस ने आरोपिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है वही उसका प्रेमी पुलिस की पकड़ से दूर है। थाना खीरी के मोहल्ला सिकटिहा निवासी अमन कुमार के अनुसार उसके मामा रामजीत और मामी मंगेशा कस्बा मोहम्मदी मोहल्ला शंकरपुर छावनी में रहते थे। मामा बाहर काम करने चले जाते थे। तभी मामी का पड़ोसी युवक राम अवध से आंखें चार हो गई। प्यार में रोड़ा बन रहे अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाकर 29 सितंबर रात 9 बजे करीब सिर पर डंडों से प्रहार कर हत्या कर स्वाभाविक मौत होने का साजिश रच दी। भांजे ने शक...