बदायूं, अगस्त 26 -- कुंवरगांव। पत्नी के अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध होकर चंद्रकेश ने फंदे पर लटककर खुदकशी कर ली थी। पुलिस को विवेचना के दौरान इस मामले में ठोस साक्ष्य मिले। ठोस साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चंद्रकेश की पत्नी कविता के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में मजबूत पैरवी करके आरोपी महिला को सजा दिलाई जाएगी। कुंवरगांव पुलिस ने क्षेत्र के गांव बनेई निवासी कविता के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप में दर्ज मुकदमे में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को कविता के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। आरोप है कि कविता अपने पति चंद्रकेश के साथ आए दिन अभद्रता करती थी। वह उसे अक्सर छोड़कर अपने मायके चली जाती थी। जितने दिन वह चंद्रकेश के साथ रहती,वह घर में क्लेश करती रहती ...