नई दिल्ली। एएनआई, जुलाई 12 -- दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने अपने पति की हत्या के इरादे से उस पर लाल मिर्च पाउडर मिला गर्म पानी डालने की आरोपी महिला को जमानत दे दी। यह घटना नांगलोई थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी है। पति के वकील ने पीड़ित और गवाहों धमकाने का शक जताते हुए महिला को जमानत देने का विरोध किया था। एडिशनल सेशंस जज (एएसजे) सौरभ कुलश्रेष्ठ ने एमएलसी के अनुसार, पीड़ित को मामूली चोटें आने पर विचार करते हुए आरोपी ज्योति उर्फ किट्टू को जमानत दे दी।कोर्ट ने कहा, "जहां तक पीड़ित और गवाहों को धमकियों का सवाल है, उचित शर्तें लगाकर इसका समाधान किया जा सकता है।" यह भी पढ़ें- बच्चे की सर्जरी कराना बाप का फर्ज, हाईकोर्ट ने पिता को नसीहत संग दिया यह आदेश जज ने 9 जुलाई को अपने आदेश कहा, "तथ्यों और परिस्थितियों को ध्य...