मेरठ, अगस्त 3 -- रोहटा क्षेत्र के अमानुल्लापुर गांव में भाई की पत्नी से अवैध संबंध का विरोध करने पर दो भाइयों ने महिला के साथ मिलकर भाई को हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव में आई पत्नी और उसके मासूम बेटे पर भी हथौड़े से हमला किया। तीनों को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार रात पति की मौत हो गई। शनिवार सुबह पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दंपति के शवों को मोर्चरी भेज दिया। शनिवार दोपहर बाद शव घर लाए गए तो पूरा गांव गम में डूब गया। दो भाइयों और एक भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वारदात के बाद हत्यारोपी फरार हैं। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। अमानुल्लापुर निवासी कालू कश्यप का बड़ा बेटा सनोज और दूसरा बेटा मोनी परिवार के साथ अलग मकान में...