शामली, अगस्त 9 -- प्रेम के जुनून में अंधी होकर एक पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत निवासी मेहफरीन ने गन्नौर में शादी रचाने के नौ वर्ष बाद अपने प्रेमी तसव्वर के साथ मिलकर पति शाहनवाज की बेरहमी से हत्या करा दी। प्रेमी और उसके साथी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या कराने वाली पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में मेहफरीन ने कबूला कि उसका इरादा पति की हत्या के बाद इद्दत पूरी कर प्रेमी तसव्वर से निकाह करने का था। परिजनों के अनुसार, मेहफरीन का निकाह 2016 में हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर थाना क्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी शाहनवाज के साथ हुआ था। उनके दो बेटे एक आठ और दूसरा छह वर्ष है। पुलिस ने बताया कि मेहफरीन का शाहनवाज के मौसेरे भाई तसव्वर के साथ शादी के बाद ही प्रेम प्रस...