अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एटा की एक महिला अपने पति की हत्या के बाद डर के चलते गांव छोड़कर यहां महुआखेड़ा क्षेत्र में आ गई। लेकिन, आरोपी यहां भी पहुंच गए और उसे व उसके बच्चों को किसी गाड़ी से एक्सीडेंट कराकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एटा के थाना सकरौली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमे में गांव के ही अंकित पुत्र महेश, रतना पुत्र फतेह सिंह व शिव कुमार पुत्र प्रेमपाल को नामजद किया है। इसमें कहा है कि उनकी बेटी के साथ गांव के अंकित, रतना, शिव कुमार ने छेड़छाड़ की थी। इसमें एटा के थाना सकरौली में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें रतना व अंकित जेल गए थे। इसके बाद आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते रहे और कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी। समझौता न करने के चलते...