जमशेदपुर, मई 6 -- सीतारामडेरा पुलिस ने कल्याण नगर निवासी रूबी लोहार और जितेंद्र महतो उर्फ हुड़का को हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया है। बताया जाता है कि 2 मई सीतारामडेरा क्षेत्र के भुइयांडीह कल्याण नगर में छवि लोहार का शव मिला था। जबकि कमरे में चारों तरफ खून के छींटा फैला था। मृतक के बड़े भाई ने पुलिस के समक्ष के छवि की पत्नी रूबी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था। छवि लोहार के हत्या मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को रूबी लोहार के खिलाफ कई साक्ष्य मिले। इससे हत्या में सहयोगी हुड़का को भी पकड़कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...