पलामू, अगस्त 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नावा बाजार थाना क्षेत्र में पति की हत्या कराने के मामले में पुलिस ने नाबालिग पत्नी को निरुद्ध कर दिया गया है, जबकि उसके 18 वर्षीय कथित प्रेमी समीर शाह को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। समीर शाह, नावा बाजार थाना क्षेत्र के साईं मुहल्ला निवासी है। उसकी निशानदेही पर हत्या करने में प्रयुक्त किया गया पत्थर, मृतक सरफराज खान और उसकी पत्नी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को बताया कि 22 जून को नाबालिग लड़की की शादी लातेहार थाना क्षेत्र के डीही गांव निवासी सरफराज खान से हुई थी। इससे नाबालिग और उसका प्रेमी समीर शाह असंतुष्ट थे। दोनों ने मिलकर सरफराज की हत्या की योजना बनाई। शादी में समीर ने सक्रिय रूप से भाग लिया था, जिससे के सहारे वह सरफराज का दोस्त बन गया था...