नई दिल्ली, जुलाई 14 -- असम के गुवाहाटी में रहने वाली 38 साल की रहीमा खातून ने अपने पति की हत्या कर घर में ही दफना दिया और पड़ोसियों को भी कानों-कान खबर नहीं हुई। जब लोगों ने पति के बारे में पूछा तो रहीमा ने बताया कि वह नौकरी करने केरल गए हैं। पुलिस के मुताबिक रहीमा खातून और उनके पति साबियाल रहमान के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था। वे दोनों गुवाहाटी के जॉयमाती नगर में रहते थे। साबियाल कबाड़ का काम करते थे। उन दोनों की 15 साल पहले शादी हुई थी और दो बच्चे भी हैं। साबियाल जब कई दिनों तक नहीं दिखे तो आसपास के लोगों ने खातून से उनके बारे में पूछना शुरू कर दिया। इसपर रहीमा खातून मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने लगी। उसने बताया कि साबियाल की तबीयत ठीक नहीं थी और अस्पताल जाने के बहाने वह कहीं चले गए। साबियाल के भाई ने 12 जुलाई को रहमना की गुमुशुदगी रिपोर्ट दर्...