लखनऊ, जुलाई 22 -- गोमतीनगर विपुलखंड दो में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय की ओर से मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बलरामपुर से आए पांच परिवारों ने अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने छांगुर और उसके गिरोह के लोगों के आतंक की कहानी मीडिया को बताई। इस दौरान गोपाल राय ने संस्था द्वारा शुरू की गई सनातन हेल्प लाइन के बारे में बताया और कहा कि इस हेल्प लाइन पर फोन आते ही पीड़ित को तत्काल मदद मिलेगी। वह आखिर तक हिंदू पीड़ितों की लड़ाई लड़ेंगे। बाबरी विध्वंस कब्जे की जमीन पर बनाएंगे मस्जिद, मजार नोएडा के दादरी रेलवे रोड से आयी लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि छांगुर गिरोह वर्षों से उनके इलाके में सक्रिय है। वर्ष 2007 में नासिर सज्जाद और उसके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों ने उनके परिवार की साढ़े दस बीघा जमीन कब्जा कर ली। इतन...