नई दिल्ली, जुलाई 23 -- लखनऊ के गोमतीनगर विपुलखंड दो में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बलरामपुर से आए पांच परिवारों ने अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने छांगुर और उसके गिरोह के लोगों के आतंक की कहानी मीडिया को बताई। एक पीड़िता ने बताया कि पति की हत्या कर जमीन कब्जा कर ली गई और उसके बाद मस्जिद-मजार बनवा दी। नोएडा के दादरी रेलवे रोड से आयी लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि छांगुर गिरोह सालों से उनके इलाके में सक्रिय है। वर्ष 2007 में नासिर सज्जाद और उसके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों ने उनके परिवार की साढ़े दस बीघा जमीन कब्जा कर ली। इतना ही नहीं पति राजकुमार की हत्या भी कर दी थी। पति जमीन कब्जे का विरोध करते थे। विरोध पर उक्त लोग धमकाते थे कि तुम लोगों ने अयोध्या में हमारी बाबरी मस्जिद व...