मथुरा, नवम्बर 11 -- कोसी थाना क्षेत्र के ग्राम ऐंच में हुई युवक की हत्या में आरोपी पत्नी की जमानत याचिका को जिलाजज विकास कुमार की अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत में जमानत याचिका का विरोध जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर द्वारा किया गया। डीजीसी शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि 1 जुलाई 2025 को गांव ऐंच निवासी गोविंद का शव लहुलुहान हालत में गांव से करीब 500 मीटर दूर भट्टे के पास पड़ा मिला था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की तो पता चला कि प्रेम संबंधों के चलते गोविंद की हत्या हुई है। इस संबंध में गंगवासी उर्फ सचिन ने गोविंद की पत्नी कविता उर्फ कपिल तथा गांव के ही गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले के खिलाफ कोसीकलां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी कविता और गुंजार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। गुंज...