बुलंदशहर, मई 11 -- अगर मेरी बहन के खिलाफ गवाही दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा .. यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि प्रेमी के साथ युवक की हत्या करने वाली पत्नी के भाई ने पीड़ित परिवार को धमकी दी है। हत्या के मामले में मृतक का भाई व उसका परिवार गवाह है। आरोपी लगातार फैसला बनाने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पहलवान धर्मकांटे वाली गली, नया साठा निवासी देवेन्द्र कुमार ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 24 जनवरी 2025 को उसके भाई गौरव की उसकी पत्नी प्रीति व उसके प्रेमी निवेश व तरुण ने मिलकर हत्या कर दी थी। चोला पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। मुकदमे में वह और उसका परिवार गवाह हैं। प्रीति का भाई कुलदीप उर्फ डबलू निवासी गांव रसूलपुर चित्सौन का रहने वाला है। कुलदीप ...