पूर्णिया, जुलाई 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा थानाक्षेत्र के दमगड़ा रमोवतार चौक से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने रात में सो रहे अपने पति की दबिया से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय बालो दास के रूप में हुई है, जो दमगड़ा पंचायत के वार्ड 11 निवासी आनंदी दास का पुत्र था। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बालो दास रात साढ़े नौ बजे खाना खाकर सोने चले गए थे। कुछ देर बाद उनका 10 वर्षीय बेटा चीखते-चिल्लाते गांव वालों को जगाने लगा। बच्चे ने बताया कि उसकी आंख खुली तो देखा कि मां घर से भाग रही थी। जब वह पीछे दौड़ा तो घर में खून से लथपथ पिता को देखा। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देर रात धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेक...