गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। अदालत ने महिला द्वारा गलत तरीके से अपने पति की संपत्ति बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुआ जांच के आदेश दिए हैं। मामले कविनगर थाना क्षेत्र का है। शास्त्रीनगर निवासी महिला चंचल ने अदालत में अर्जी दी कि उनके ससुर मेघराज के जीवित रहने के दौरान ही पति मानव की मौत हो गई थी। दस साल पहले ससुर मेघराज का भी निधन हो चुका है। उनकी सास निशी वर्मा ने दिवंगत ससुर मेघराज सिंह की संपत्ति को कूटरचित तरीके से अपने नाम करवा लिया। इसके बाद योगेंद्र द्विवेदी नामक व्यक्ति को बेच दी। चंचल ने आरोप लगाया है कि उनकी सास ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उनके हिस्से को भी हड़प लिया और कानूनी अधिकार से वंचित कर दिया। इस मामले में कविनगर और फिर पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उसके बाद अदालत का दरवाजा खटख...