संवाददाता, जुलाई 13 -- यूपी के कन्नौज में गुरसहायगंज कस्बे के एक युवक ने दांपत्य के रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी के अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें वायरल कर दिया। पति की इस शर्मनाक हरकत के बाद अश्लील वीडियो घर-परिवार के साथ पड़ोसियों तक पहुंचे तो हड़कंप मचा। आहत पत्नी ने एसपी ऑफिस पहुंच कर कार्रवाई की गुहार लगाई। उसने कहा कि पति ने ही मेरे मान-सम्मान को तार-तार कर दिया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। एसपी ने तत्काल कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता ने एसपी को बताया है कि तकरीबन चार साल पहले उसकी शादी तिर्वा के युवक से हुई थी। शादी के बाद पति ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। कुछ दिन बाद ही पति के साथ सास, ससुर व अन्य ससुरालीजन दहेज मे...