जमशेदपुर, जुलाई 28 -- अलग-अलग समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से रविवार को हरियाली तीज उत्सव मनाया। मैथिली समाज में मधु श्रावणी पूजा का समापन हुआ और नवविवाहिताओं ने टेमी दागने की रस्म अदा की। मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने सिंधारा उत्सव मनाया। इस माह में मारवाड़ी समाज की महिलाएं सिंधारा हरियाली तीज मनाती हैं। तीज पर मेहंदी लगाने, चूड़ियां पहनने, झूला झूलने तथा लोकगीतों का विशेष महत्व है। सुरभि शाखा की अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि तीज का त्योहार पर खुले स्थानों पर बड़े वृक्ष, शाखाओं पर एवं घरों की छत पर झूला लगाया जाता है। सिंधारा महोत्सव मारवाड़ी समाज की महिलाएं पति के दीर्घायु के लिए मनाती हैं। जुगसलाई में हरियाली अमावस्या पर धूमधाम से मनाया गया श्री राणी सती दादी का सिंधारा-तीज उत्सव श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई की ओर से हरियाली अमा...