मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मीरापुर। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लम्बी उम्र के लिए रखा जाता है। मीरापुर क्षेत्र में करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा तथा सुहागिन महिलाओं ने अपने हाथों में पति के नाम की मेहंदी रचाई, विशेषकर नव विवाहिताओं ने अपने पहले करवाचौथ पर्व को परम्परागत रूप से अपने मायके में मनाते हुए अपने हाथों की मेहंदी में पति का नाम लिखवाया। महिलाओं ने घरों में तरह तरह के पकवान बनाये तथा घर की बुजुर्ग महिलाओं के साथ करवाचौथ के व्रत की कथा सुनी तथा अविवाहित लड़कियों से करवा भरवाने की रस्म कराकर परम्परागत बायना निकालकर एक दूसरे को दिया।वही पतियों ने भी अपनी पत्नियों को उपहार भेंट किये। रात्रि में चंद्रमा देखकर जल चढ़ाकर चंद्रमा की छाया में प...