चंदौली, अगस्त 26 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पतियों की लंबी उम्र की कामना से किया जाने वाला व्रत हरतालिका तीज मंगलवार को जिले में मनाया जाएगा। सुहागिनें निर्जला व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु की कामना करेंगी। इसके लिए सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बाजारों में खरीदारी होती रही। जिससे काफी चहल पहल रही। वहीं महिलाएं और युवतियों ने हाथों पर मेहंदी रचाई और जमकर खरीदारी की। नगर के एलबीएस कटरा, परमार कटरा, रस्तोगी गली और जीटीरोड स्थित काली मंदिर के पास दुकानों पर अत्यधिक भीड़ रही। वहीं चकिया, चंदौली, पड़ाव, धानापुर, चहनियां, इलिया, धीना, सकलडीहा सहित सभी बाजारों और कस्बों में भीड़ रही। मान्यता है कि निर्जला व्रत रख कर भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से पति दीर्घायु होते हैं। हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ...