रिषिकेष, अगस्त 25 -- गोर्खाली समाज ने हरितालिका तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीज महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। वक्ताओं ने तीज की महत्ता के बारे में बताया। सोमवार को बापूग्राम मीरनागर में आयोजित गोर्खाली हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि हरितालिका तीज का विशेष महत्व है। गोर्खाली समाज की महिलाओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि इस व्रत से महिलाओं को सुहागिन होने का गौरव प्राप्त होता है। हरितालिका तीज भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि मां पार्वती जी ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए 107 बार तप व व्रत लिया था, 108वीं बार तप और व्रत में उन्हें भगवान शिव पति के रूप में प्राप्त हुए थे। गोर्खाली सम...