अररिया, मई 25 -- अपने सुहाग की सलामती के लिए सुहागिन महिलाएं रखेगी व्रत अररिया, निज प्रतिनिधि जिलेभर में सुहाग की सलामती के लिए रखे जाने वाले व्रत वट सावित्री पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को यानी आज सुहागिन महिलाएं अपनी सुहाग की रक्षा के लिये विधि-विधान के साथ वट सावित्री का पर्व रखेगी। सुहाग की लंबी आयु के लिये रखे जाने वाले इस पर्व को लेकर पूजन सामग्री खरीदने के लिये बाजारों में काफी चहल पहल रही। रविवार को देर शाम तक लोग पूजन सामग्री की खरीदारी करते नजर आए। वट सावित्री व्रत को लेकर पूजन सामग्री के दुकानों से लेकर कपड़े आदि की दुकानों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। हर लोग अपने-अपने हिसाब से बाजारों में खरीददारी करते दिखे। पंडित अशोक झा बताया कि इस व्रत को रखने से पति पर आये संकट चले जाते हैं और आयु लंबी हो जाती है। यही नहीं, ...