सिमडेगा, अगस्त 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पति की लंबी आयु की कामना के लिए महिलाएं मंगलवार को हारितालिका तीज व्रत करेंगी। पर्व को लेकर महावीर चौक में दुकानें सज चुकी है। इस दौरान 24 घंटे निर्जला उपवास पर रहेंगी। महिलाएं भगवान शिव को डालिया चढ़ाकर विशेष-पूजा अर्चना करेंगी। महिलाएं मिट्टी का शिवलिंग बनाकर उस पर पंचामृत, सुंगधित तेल, गुलाब जल इत्यादि से पूजा कर चंदन का लेप करेंगी। ज्ञात हो कि सुहाग की सामग्री के साथ पूजा में अक्षत, फूल, बेलपत्र, धूप, दीप, नैवेद्य, पान, लौंग, इलायची का उपयोग किया जाता है। इधर हारितालिका तीज व्रत को लेकर गुरुवार को महिलाएं काफी व्‍यस्‍त रही। पूजन समाग्री लेने के साथ साथ हाथों में मेहंदी लगाते हुए महिलाओं को देखा गया। ब्‍यूटी पार्लरों में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। क्यों मनाया जाता है हारि...