देवघर, मई 26 -- प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं द्वारा सोमवार को वट-सावित्री की पूजा धूमधाम से विधि-विधान पूवर्क की गई। सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने नेम निष्ठा के साथ स्नान ध्यान कर वट वृक्ष के पास पहुंचकर पूजा अर्चना की। उसके बाद वट वृक्ष में पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधी। वट-सावित्री पूजा के दौरान महिलाओं ने अपने पति एवं परिवार की लंबी आयु के लिए उपवास भी रखा l प्रखंड क्षेत्र के सीरियां,करौं, कमलकर, तारापुर, गौरीपुर, डिंडाकोली, कैनबेरिया, रानीडीह, चांदचोरा, गोविंदपुर, लगवां, सालतर, गौरीपुर, श्यामपुर, बसकूपी आदि सभी गांवों में सुहागिन महिलाओं को पंडितों द्वारा वट वृक्ष के पास विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करायी गई। वट वृक्ष की पूजा करने के बाद सभी सुहागिन महिलाओं ने अपने-अपने घर पहुंचकर अपने पति का पैर छूकर आशी...