प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। हिंदू धर्म में हर पर्व का अपना विशिष्ट महत्व होता है, जो धार्मिक, सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से जीवन को समृद्ध बनाता है। करवा चौथ, हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही हरतालिका तीज का व्रत भी खास स्थान रखता है। यह व्रत मुख्य रूप से महिलाओं की ओर से पति की लंबी आयु, सुख-शांति और वैवाहिक जीवन में समृद्धि के लिए रखा जाता है। इस व्रत के संयोग व पूजन विधि के विषय पर आचार्य ने काशी के महावीर पंचांग के अनुसार विस्तृत जानकारी हिन्दुस्तान टीम को दी है। रानीगंज के थरिया गांव में रहने वाले ज्योतिष आचार्य प्रभाकरनाथ पांडेय के अनुसार, हरि तालिका तीज की शुरुआत 25 अगस्त की दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से तृतीया तिथि 26 अगस्त की दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर समापन होगा। पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद माह के ...