नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- हर महिला के दिल में कभी ना कभी ये सवाल जरूर आता है कि क्या उनके पति भी वाकई उनसे सच्चा प्यार करते हैं। कहीं वो सिर्फ प्यार करने का दिखावा भर ही तो नहीं करते। अब प्यार को मापने की कोई स्केल तो नहीं है लेकिन एक बात जरूर है कि जो आपसे सच्चा प्यार करता है, उसकी बातों में ही नहीं बल्कि रोजाना की आदतों को देखकर ही प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है। सच्चा प्यार करने वाला इंसान कभी उसे जताने के लिए किसी बड़े मौके का इंतजार नहीं करता। बल्कि उसका हर व्यवहार, हर छोटी-बड़ी कोशिश, उस प्यार की गहराई को ही दिखाती है। अगर आप जानना चाहती हैं कि आपके पति का प्यार आपके लिए कितना सच्चा है, तो बस अपने पति की इन 5 आदतों पर ध्यान दीजिए।अगर पति ध्यान से सुनें आपकी कहीं हर बात कोई व्यक्ति जब किसी से सच्चा प्यार करता है तो उसकी कही हर बात उस...