लखीमपुरखीरी, अप्रैल 23 -- खमरिया। मंगलवार को ईसानगर थाना क्षेत्र के जेठरा गांव में पति की मौत के गम में डूबी एक महिला ने अपनी ज़िंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। लेकिन वक्त रहते ग्रामीणों की जागरूकता और इंसानियत ने उसकी जान बचा ली। ईसानगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी दुर्गेश की पत्नी गुड़िया उम्र लगभग 30 वर्ष अपने जीवन साथी के अचानक हुए निधन के बाद से गहरे सदमे में थी। गुड़िया मौजूदा समय में अपने मायके शंकरपुर में रह रही थी। जो पति के गुजरने के बाद वह मानसिक तौर पर बेहद टूट चुकी थी। इसी पीड़ा में उसने मंगलवार को गांव के पास जेठरा नाले में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों की नजर महिला पर पड़ गई। बिना वक्त गंवाए ग्रामीणों ने तुरंत उसे नाले से बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली। ग्रामीणों ने महिला को मंदिर में...