गुड़गांव, जनवरी 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नखड़ौला गांव में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त जवान सुनील की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी पत्नी ममता का पुलिस रिमांड खम्त होने के बाद अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के बजाय गैर-इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया है। 18 जनवरी को पूर्व जवान सुनील के सीने में चाकू लगने से मौत हो गई थी। शुरुआत में मामला संदिग्ध बना रहा, लेकिन 21 जनवरी को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया। 22 जनवरी को उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया था, ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके। हादसा था, हत्या नहीं पुलिस रिमांड के दौरान ममता ने पूछताछ में बताया कि 18 जनवरी को सुनील अत्यधिक शराब के नशे में घर ...