बुलंदशहर, अगस्त 19 -- बीते शुक्रवार को चौकी क्षेत्र के गांव घुंघरावली में युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत पर मृतक की पत्नी और साली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पिता ने आरोपी पत्नी और उसकी बहन को नामजद करते हुए शिकायत की थी। घुंघरावली निवासी समरपाल ने बताया कि उसके छोटे पुत्र जितेंद्र का विवाह बीते वर्ष माह मई में संजना के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही संजना अपने पति से पैसे और जायदाद की मांग करती रहती थी। इस मामले में कई बार उसने 112 पर कॉल करके पुलिस भी बुलाई थी। बताया कि 15 अगस्त को जितेंद्र, पत्नी संजना व उसकी आरती, जो कि 4 दिन से गांव आई हुई थी, तीनों एक कमरे में थे। करीब 11 बजे अचानक जितेंद्र कमरे से उल्टी करता हुआ निकला। उसकी हालत देख पड़ौसियों की मदद से उसे स्यान अस्पताल के जाया गया। जहां करीब 1 बजे उसकी म...