आरा, नवम्बर 20 -- -बिहिया स्टेशन स्थित ओवरब्रिज के नीचे बुधवार की रात हुआ यह हादसा -तीयर थाने के यादवपुर गांव में मंगलवार को जहर खाने से पति की हुई थी मौत -दो साल पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह, दंपती की मौत से मचा कोहराम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में पति की मौत के 24 घंटे के अंदर पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना पटना-पीडीडीयू रेलखंड के बिहिया स्टेशन स्थित ओवरब्रिज के नीचे बुधवार की रात की है। मृत महिला तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव निवासी स्व. धुरान कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी थी। गुरुवार की सुबह रेल पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मंगलवार की दोपहर उसके पति धुरान कुमार की जहर खाने से मौत हो गई थी। हादसे के बाद देर तक अफरातफरी मची रही। सोनी देवी के भाई संतोष कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्...