फिरोजाबाद, दिसम्बर 12 -- थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता परेशान हैं। पति ने जीवित रहते हुए पांच लाख रुपये एवं आलू के बोरे दिए थे, लेकिन पति की मौत के बाद अब आरोपी रुपये लौटाने के बजाए धमका रहे हैं। नगला जरैला मौजा पचवा निवासी नीतू देवी का कहना है कि उनके पति धर्मेंद्र सिंह से जयपाल ने पांच लाख रुपये लिए थे। पति ने खेत को बेचकर रुपये दिए थे। इसके साथ में 650 बोरी आलू भी पति ने जयपाल को दिया था, एक बोरी की कीमत 1400 रुपये थी। रुपये देने के छह महीने बाद पति धर्मेंद्र की 19 सितंबर 2023 में मौत हो गई। पीड़िता का कहना है कि अब जयपाल पांच लाख रुपये नहीं लौटा रहा है तथा आलू की बोरी का भी हिसाब नहीं कर रहा है। जब भी वह जयपाल सिंह से रुपये मांगती है तो वह रुपये नहीं देता है। विधवा ने आरोपियों से रुपये दिलवाने एवं कानूनी कार्रव...