मुरादाबाद, अक्टूबर 27 -- पति की मौत के बाद सौतेले बेटों, बहू और सास ने महिला और उसके बेटे को मारपीट कर प्रताड़ित किया। आरोप है कि सभी ने पीड़िता के कमरे में रखा सामान, जेवर आदि पर कब्जा कर लिया। बाद में उसे घर से निकलने के लिए धमकी देने लगे। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो सौतेले बेटे, बहू, सास समेत पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी रितु मित्तल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि संजीव कुमार के साथ उनका पुनर्विवाह हुआ था। पति संजीव कुमार की 8 मई 2021 को कोरोना काल में मौत हो गई थी। रितु के अनुसार पति की मौत के बाद सौतेले बेटे वासु अग्रवाल व रुद्राक्ष अग्रवाल, सास इंदुबाला, वासु की पत्नी साक्षी और बुआ का लड़का अभिषेक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। रितु के अनुसार उसकी पहली शाद...